Skip to main content

चार जुलाई पर विशेष :अमरीका आज़ाद ज़रूर हुआ लेकिन अभी भी ...... परिष्कृत शुगर (Refined white sugar )चीनी की गुलामी कर रहा है

चार जुलाई पर विशेष :अमरीका आज़ाद ज़रूर हुआ लेकिन अभी भी ...... परिष्कृत शुगर (Refined white sugar )चीनी की गुलामी कर रहा है। किशोर -किशोरियों  की  मुक्तावली ,लगभग प्रोटोकॉल बनते ब्रेसिस का किशोर वृन्द में चलन सारी कहानी कह देता है -इनके खान -पान और मौजूदा जीवन शैली की। 

कोला पेय (सोडा )और शक़्कर के सैलाब के चलते आज ये हाल हुआ है :

Only One in 10 U.S.Adults Eats Healthy 

U.S .Centers for Disease Control and Prevention के  एक ताज़ा अध्ययन के मुताबिक़ अमरीकी आबादी का कुल नौ फीसद हिस्सा ही पर्याप्त मात्रा में हरी तरकारियों ,सब्ज़ियों आदि 
-का सेवन कर रहा है। कुल १२ फीसद लोग पर्याप्त मात्रा में ताज़े फलों का सेवन कर पा रहे हैं। 

जबकि राष्ट्रीय अनुदेश इस विषय में दो टूक हैं :

(१)डेढ़ से लेकर दो कप फ्रूट्स रोज़ाना बालिगों को 

(२ )दो से लेकर तीन कप वेजटेबल्स भी प्रत्येक बालिग़ को प्रतिदिन लेना चाहिए 

अध्ययन से यह भी खुलासा हुआ है के मर्दों ,अपेक्षाकृत युवाओं में तथा गरीबी में जीवनयापन करते पुरुषों में फल और हरी सब्ज़ियोंका सेवन न्यूनतर रहता है। 

https://www.google.com/search?q=braces+in+pictures&rlz=1CAHPZQ_enIN784IN784&oq=braces+in+pictures+&aqs=chrome..69i57j0l5.7495j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8

Comments

Popular posts from this blog

फरीदा खालिक खलक में ,खलक बसे रब माहि , मंदा किसनु आखिये जब इस बिन कोई नाहि।

Virendra Sharma  shared a  post . 4 hrs  ·  kaabirakhadabazarmein.blogspot.com vaahgurujio.blogspot.com Shambhu Dayal Vajpayee 19 hrs ''भगवान श्री नारायण त्रिपति कहलाते हैं। तीन देवी - श्रीदेवी , भूदेवी और लीलादेवी के पति। हमें धारण - पालन करने वाली पृथ्‍वी देवी के पति नारायण  हैं। इसी लिए सुबह उठने के बाद धरती माता की वंदना कर पग रखने की परंपरा है।जो गुजरात में द्वारिकानाथ हैं वही दक्षिण भारत में श्रीवेंकटेश बालाजी महाराज हैं। दोनों चतुर्भज। बाला जी महाराज का नाम है त्रिपतिबाला जी । मूल संस्‍कृत शब्‍द त्रिपति का अपभ्रंश तिरुपति हो गया और लोग तिरुपति बालाजी कहने लगे।'' ...... .......................... '' काशी - अयोध्‍या की तरफ अभिवादन में राम -राम कहने की परंपरा है। दो बार ही बोलते हैं, एक या तीन बार नहीं। ऐसा क्‍यों ? इसके पीछे भावना है कि मुझ को जो दिखता है , मेरे सामने वाला , वह मेरा राम है और मेरे अंदर भी तेरा राम है। मैं राम जी के प्रकाश से जगत को देख पाता हूं। राम जी मुझे प्रकाश देते हैं। जो दीख...

रक्तस्रावी आघात किसे कहते हैं ?What is Hemorrhagic Stroke ?

मैं रक्तस्रावी आघात किसे कहते हैं ? जब हमारे दिमाग की कोई रक्तवाहिका में या तो रिसाव होने लगे या फिर वह किसी वजह से फट जाए (इसकी वजह देर से चला आ रहा उच्चरक्त चाप भी हो सकता है )तब इस प्रकार मस्तिष्क के अंदर होने वाले रक्तस्राव को रक्तस्रावी आघात कहा जाता है।  इसकी अनेक  वजह सामने आईं हैं : (१ )अनियमित (बेकाबू )रहा आया उच्चरक्तचाप (Uncontrolled Hypertension ) ( २ )थक्का घुलाने वाली दवाओं (Blood thinners )का बेहद का और अतिरिक्त  सेवन   (3 )रक्तवाहिकाओं के भीतरी असतर  में कमज़ोर स्थलों का होना।  इसे  aneurysms कहा जाता है।  An  aneurysm  occurs when an artery's wall weakens and causes an abnormally large bulge. This bulge can rupture and cause internal bleeding. Although an ... An  aneurysm  occurs when part of an artery wall weakens, allowing it to balloon out or widen abnormally. The causes of  aneurysms  are sometimes unknown. Some may be congenita...

SAPODILLA Facts and Health Benefits (HINDI )

Sapodilla त्वरित तथ्य नाम: Sapodilla वैज्ञानिक नाम: चीकू मूल दक्षिणी मैक्सिको, मध्य अमेरिका और कैरेबियन। इसके अलावा थाईलैंड, भारत, कंबोडिया, मलेशिया, बांग्लादेश और इंडोनेशिया में खेती की। रंग की हल्के पीले - दानेदार बनावट के साथ भूरे रंग आकृतियाँ अंडाकार या दीर्घवृत्ताभ, व्यास: 2-4 इंच (5-10 सेमी) मांस रंग भूरा स्वाद मिठाई कैलोरी 200 Kcal./cup मेजर पोषक तत्वों विटामिन सी (39.33%) कार्बोहाइड्रेट (37.00%) आहार फाइबर (33.68%) आयरन (24.13%) कॉपर (23.00%) स्वास्थ्य सुविधाएं तनाव से छुटकारा दिलाता है, ठंड से बचाता है, एनीमिया से बचाता है, गठिया को कम, भर देता है घाव Sapodilla बारे में तथ्यों दक्षिणी मैक्सिको, मध्य अमेरिका और कैरेबियन के मूल निवासी, Sapodilla अब थाईलैंड, मलेशिया, कंबोडिया, भारत, इंडोनेशिया, बांग्लादेश और मेक्सिको में खेती की जाती है। यह फिलीपींस स्पेनिश उपनिवेशण के दौरान पेश किया गया था। ब्राउन शुगर, सर्जनात्मक, रसेल, और टिकल: वहाँ Sapodilla के चार किस्में हैं। ब्राजील: Sapodilla भी विभिन्न स्थानीय भाषा / आम नाम से जाना जाता है Sapoti; जर्मन: Brei...